माँ दुर्गा उत्सव समितियां झांकी स्थल पर 02 डस्टबिन अवश्य रखें

भोपाल । स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम, भोपाल द्वारा सभी बड़े आयोजनों को जीरो वेस्ट के आधार पर आयोजित करने के प्रयास निरंतर किए जा रहे है और पूर्व में हुए धार्मिक, सामाजिक व अन्य आयोजनों में निगम को अपने उद्देश्यों में सफलता भी प्राप्त हुई है। जीरो वेस्ट आयोजनों के तारतम्य में सोमवार से प्रारंभ हुए नवरात्री व श्री दुर्गा उत्सव को भी जीरो वेस्ट आयोजन बनाने के प्रयास प्रारंभ करते हुए निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में श्री दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा स्थापित झांकी पंडालों में 02 डस्टबिन रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया और माँ दुर्गा के झांकी पंडालों में पूजन सामग्री सहित अन्य प्रकार के वेस्ट को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखने की समझाइश दी साथ ही निर्माल्य सामग्री एकत्र करने व उसके निष्पादन हेतु निगम द्वारा की गई विशेष व्यवस्था की जानकारी भी दी।
स्वच्छता अभियान के तहत शहर में होने वाले आयोजनों को जीरो वेस्ट आयोजन बनाने के दृष्टिगत महापौर श्रीमती मालती राय व निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के निर्देशों के परिपालन में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्री दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर झांकी स्थल पर 02 डस्टबिन स्थापित कर कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखने का अनुरोध किया साथ ही समिति के पदाधिकारियों को जानकारी दी कि नगर निगम, भोपाल द्वारा झांकी स्थलों से हार, फूल, माला आदि पवित्र पूजन सामग्री एकत्र करने और निर्माल्य सामग्री के परिवहन एवं निष्पादन की व्यवस्था की गई है। निर्माल्य सामग्री एकत्र करने हेतु निगम द्वारा विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है जो प्रतिदिन झांकी स्थल से सामग्री एकत्र करेंगे और निष्पादन स्थल तक पहुंचायेंगे। इस दौरान समिति के सदस्यों ने निगम अधिकारियों को कुछ समस्याओं के संबंध में भी जानकारी दी जिसके निराकरण हेतु निगम अमले ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए झांकी, पंडाल व अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास व पहुंच मार्गों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई के साथ ही अन्य कार्य सम्पन्न कराए। निगम अमले ने इस अवसर पर उपस्थितजन को स्वच्छता हेतु जागरूक भी किया और स्वच्छता बनाए रखने, पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई।