इन्दौर । गोम्मटगिरी स्थित गुरू गोरक्षनाथ मंदिर निर्माण एवं शैक्षणिक पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव पर्व की शुरूआत घट स्थापना से हुई। गोमटगिरी स्थित मां हिंगलाज मंदिर में शोभायात्रा भी निकाली गई। 26 से 4 अक्टूबर तक गोमटगिरी स्थित गुरू गोरक्षनाथ मंदिर नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। 9 दिनी पर्व पर हवन, पूजन के साथ ही कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित होंगे।
गुरू गोरक्षनाथ मंदिर निर्माण एवं शैक्षणिक पारमार्थिक ट्रस्ट प्रभुनाथ योगी, नरेंद्रनाथ योगी एवं डॉ. सत्यनारायण माली ने बताया कि शक्ति की भक्ति में आयोजित 9 दिवसीय महोत्सव में बालिकाओं व युवतियों द्वारा गरबों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। 9 दिनों तक मां हिंगलाज का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर में विद्युत सज्जा के साथ ही प्रतिदिन विद्वान पंडि़तों द्वारा हवन-पूजन का दौर चलेगा। गुरू गोरक्षनाथ मंदिर के महंत श्री प्रवीणनाथ महाराज ने बताया कि 9 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने यहां पहुंचेंगे। 9 दिवसीय महोत्सव के समापन अवसर पर यज्ञ हवन के साथ ही कन्या भोज का आयोजन भी किया जाएगा। गोमटगिरी में होने वाले इस महोत्सव में सत्यनारायण चौहान, मोहन योगी, राजेश दरबार, संजय योगी, करणयोगी, करण जोगी, राजेश योगी, महंत राजनाथ योगी, विश्य कश्यप, पप्पूनाथ योगी, देवेंद्रनाथ योगी, मनीष नाथ योगी, गोलू नाथ योगी, कृष्णनाथ योगी, पीयूषनाथ योगी एवं तुषारनाथ योगी उपस्थित थे।