भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला भी जीती

नई दिल्ली । दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर मैच और 2-1 से श्रृंखला भी जीत ली। शिखर धवन की नेतृत्व वाली टीम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 99 रन पर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के ब्योर्न फोर्टुइन और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिए।
99 रन भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है। स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। कुलदीप ने मार्को जेन्सन को 27.1 ओवर में आउट कर मेहमान टीम की पारी का अंत किया था। जेन्सन के अलावा कुलदीप ने एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्खिया के विकेट लिए। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। जिसमें स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिला। कुलदीप ने 4 विकेट के अलावा वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।