लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने किया प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उद्घाटन

-वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण
कोटा । कोटा के एमबीएस अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का भव्य शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 127 वरिष्ठ नागरिकों और 99 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, स्मार्ट स्टिक, श्रवण यंत्र समेत कई सहायक उपकरण वितरित किए गए।
अपने संबोधन में स्पीकर बिरला ने कहा, कि यह केंद्र दिव्यांगजनों के आत्मबल, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकलांग शब्द के स्थान पर दिव्यांग शब्द के प्रयोग को केवल भाषाई परिवर्तन नहीं, बल्कि सोच में सकारात्मक बदलाव बताया। बिरला ने कहा कि आज देश के कई दिव्यांगजन अपने प्रयासों से स्वरोजगार अपनाकर समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिव्यांगजन मोटरसाइकिल से कुल्फी और कपड़े बेचकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति को मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर योजना के अंतर्गत ऑटोमेटेड मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्णय को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।