“हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई” के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिये 60 बसों से जायेंगे इन्दौर के लगभग ढ़ाई हजार विद्यार्थी –

:: मुख्यमंत्री चौहान ने की वीडियो कांफ्रेसिंग से समीक्षा ::
इन्दौर । केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में 16 अक्टूबर को भोपाल में “हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई” का शुभारंभ होगा। साथ ही वे एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वार की जायेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग विशिष्ट अतिथि रहेंगे। यह कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।
इस कार्यक्रम की तैयारियों की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस अवसर पर बताया गया कि इस कार्यक्रम में इन्दौर जिले के विद्यार्थी और हिन्दी प्रेमी तथा विशेषज्ञ भी विशेष रूप से शामिल होंगे। इन्दौर से लगभग ढ़ाई हजार विद्यार्थी 60 बसों से भोपाल जायेंगे। प्रत्येक बस में एक-एक शिक्षक भी प्रभारी के रूप में साथ जायेंगे। भोपाल जाने वाले विद्यार्थियों में चिकित्सा शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी शामिल रहेंगे। इस वीडियो कांफ्रेसिंग में संभागायुक्त कार्यालय से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा तथा कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर श्री मनीष सिंह, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन, विधायक द्वय श्री रमेश मेंदोला तथा श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर आदि ने भाग लिया।
इस वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उक्त कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिये नगर से लेकर गांव तथा स्कूल से लेकर कॉलेज तक सभी जगह कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।