अमूल के बाद अब मदर डेयरी का दूध भी हुआ महंगा

नई ‎‎दिल्ली। अमूल के बाद अब दुग्ध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने भी फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमत प्रति लीटर दो रुपए बढ़ा दी है। नई दरें दिल्ली-एनसीआर में रविवार 16 अक्टूबर से लागू हो गई है। फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपए कर दिए गए हैं जबकि गाय का दूध अब 53 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दामों में वृद्धि दिल्ली-एनसीआर तथा उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में की गई है। दिल्ली-एनसीआर के बाजार में सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी है और पॉली पैक एवं वेंडिंग मशीन के जरिये वह यहां प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करती है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा ‎कि कच्चे दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लागत में कई गुना बढ़ोतरी होने की वजह से बीते दो महीने में इनमें तीन रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बरसात कम होने और चारे के दाम बढ़ने से हालात बिगड़ गए हैं। इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। मदर डेयरी ने इस साल दूध के दाम तीसरी बार बढ़ाए हैं। मार्च में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दामों में दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। इसके बाद अगस्त में भी इसी क्षेत्र में दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।