एकता रैली निकालकर गुजराती समाज ने किया पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण

इन्दौर । देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। इस परंपरा को कायम रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को उनकी जयंति के अवसर पर गुजराती समाज, इन्दौर ने एकता रैली निकाली। इसमें समाज की सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं के पदाध‍िकारी, सदस्य व श‍िक्षकगण आदि सम्मलित हुए और पटेल प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया।
गुजराती समाज, इन्दौर के अध्यक्ष नरेन्द्रभाई जी. पटेल, गोविंदभाई पटेल, अतुलभाई शेठ, सुरेशचंद्र पटेल, मनोजभाई परीख, व्यवस्थापक समिति के सदस्य निलेशभाई पटेल, पंकजभाई ठक्कर, जिग्नेशभाई शाह, पुनीतभाई चावडा, नवनीतभाई पटेल एवं बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य बी.सी. पटेल, दिलीपभाई परमार, धर्मेशभाई चौहान, जयेशभाई पारेख, कांतिलाल भगत, मनोजभाई पटेल एवं गुजराती समाज से जुड़ी समस्त संस्थाओं के प्राचार्यगणों द्वारा भी पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर गुजराती समाज, इन्दौर द्वारा संचालित समस्त संस्थाओं के कर्मचारीगण भी एकता रैली में उपस्थित हुए।
:: महापौर भी पहुंचे माल्यापर्ण करने ::
सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, लेकिन ये इंदिरा प्रतिमा नहीं गए। इंदिरा प्रतिमा पर शहर कांग्रेस की ओर से माल्यार्पण किया गया, जिसमें शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कांग्रेस पार्षद और पदाधिकारी मौजूद थे। पटेल प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने भी माल्यार्पण किया, इस दौरान सभी ने एकता और अखंडता की