शो ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में दर्शक अभी देवी दुर्गा, उनके नौ रूपों और गरुड़ के जीवन पर उनकी हर शिक्षा के प्रभाव की कहानी देख रहे हैं। पिछले एपिसोड्स में हमने देखा था कि ताड़कासुर को भगवान कार्तिकेय ने मार गिराया। महिषासुर शारीरिक रूप बदलकर अपनी बुरी इच्छाएं पूरी करता है। कहानी के इस हिस्से में मीर अली को महिषासुर की भूमिका निभाते देखा जाएगा।मीर ने कहा, “महिषासुर एक शक्तिशाली व्यक्तित्व है और कहानी के मुख्य विरोधी किरदारों में से एक है। इस किरदार को निभाते हुए मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा हूँ, क्योंकि अलौकिक देवी दुर्गा की यात्रा में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है।