1960 की पृष्ठभूमि में स्थित, ‘सीता रामम’ में राजकुमारी नूर जहाँ उर्फ सीता महालक्ष्मी और लेफ्टिनेंट राम के बीच पत्रों के माध्यम से एक प्रेम कहानी का चित्रण किया गया है। लंदन में एक युवा आंदोलनकारी छात्र, आफरीन सीता को खोजकर राम का अंतिम पत्र उस तक पहुँचाने के लिए कहानी में प्रवेश करता है, जिससे आफरीन के जीवन की कई सच्चाईयों का खुलासा होता है। यह रिकार्ड-ब्रेकिंग और दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म 18 नवंबर, 2022 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज़ होगी। ‘सीता रामम’ में दलकेर सलमान, मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना, सुमंत, थरुन भास्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज़) द्वारा प्रस्तुत की गई है। इसका निर्माण स्वप्न सिनेमाज़ और वैजंती मूवीज़ ने किया है, तथा इसका लेखन व निर्देशन हनु राघवपुड़ी द्वारा किया गया है।