पॉलीग्राफी व नार्को टेस्ट से बढ़ेगी आफताब की मुश्किल

नई दिल्ली। युवती श्रद्धा हत्याकांड का आरोपित ब्वॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला जांच में दिल्ली पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। वह जांच को भटकाने के साथ ही लगातार झूठ भी बोल रहा है। इस बीच आरोपित आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट होने के बाद श्रद्धा हत्याकांड का सच जल्द ही दुनिया के सामने आना वाला है। दिल्ली पुलिस की मानें तो अब तक झूठ बोल रहा लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने का आरोपित आफताब अब झूठ के जरिये अधिक समय तक बच नहीं पाएगा। दरअसल, 18 मई, 2022 को श्रद्धा की हत्या के बाद शव के साथ हैवानियत करने वाला आफताब अमीन पूनावाला नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट से सच उगलेगा। दिल्ली पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए साकेत कोर्ट में महानगर दंडाधिकारी अविरल शुक्ला की अदालत में आवेदन किया है, जिसे महानगर दंडाधिकारी विजयश्री राठौड़ की अदालत में भेज दिया गया है। हालांकि, नार्को टेस्ट के लिए बृहस्पतिवार को ही अदालत से अनुमति मिल चुकी है, लेकिन इससे पहले पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। यही वजह है कि नार्को टेस्ट नहीं हो सका। श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर आफताब ने महरौली के जंगल के अलावा अलग-अलग स्थानों पर फेंके हैं। इसके साथ ही उसने हत्याकांड से जुड़े अन्य सुबूत भी मिटा दिए हैं। पिछले दस दिनों से इसे लेकर पुलिस आफताब से पूछताछ कर रही है, लेकिन वह पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रहा है। इसकी वजह से पुलिस की जांच उलझती जा रही है। ऐसे में पालीग्राफ और नार्को टेस्ट चाहती है, जिससे जांच को सही दिशा मिल सके और हत्याकांड से जुड़े पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें। इसके साथ ही आफताब को सजा दिलाने के लिए तर्क और सबूतों की कड़ियों को जोड़ा जा सके।