झाबुआ मध्यप्रदेश में दस्तक अभियान अन्तर्गत चलाए जा रहे शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम (मुस्कुराता बचपन) में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टेलीमेडिसिन के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में झाबुआ जिले द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा सीएमएचओ झाबुआ डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर सहित सीएस डॉ. बीएस बघेल डीआईओ डॉ. राहुल गणावा एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम होटल ताज भोपाल में गुरुवार को आयोजित किया गया। आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन संचालक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मंत्री जी द्वारा झाबुआ जिले में टेलीमेडिसिन के तहत प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। ओर उनके द्वारा आयोजन के दौरान भी जिले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए प्रसन्नता जाहिर की गई।
आयोजन में सीएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र पतरा (मेघनगर) सुश्री दीपिका को भी उनके द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक टेलीकंसल्टेशन करने पर व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। दस्तक अभियान के अंर्तगत पोषण पुर्नवास केंद्र में कुपोषित बच्चों के चिन्हाकन भर्ती एवम उपचार में प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएमओ पेटलावद डॉ. एमएल चोपड़ा एनआरसी प्रभारी डॉ. अखिलेश सोराड़ा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया है।
भोपाल में आयोजित इस सम्मान समारोह में भाग लेकर झाबुआ लौट रहे सीएमएचओ डॉ. जेपीएस ठाकुर ने गुरुवार रात इस संवाददाता को कहा कि टेलीमेडिसिन के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में झाबुआ जिले में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए मंत्री महोदय द्वारा आयोजन में भी झाबुआ का उल्लेख किया गया यह जिले के लिए गौरव की बात है। सीएमएचओ ने कहा कि पिछले सोमवार को मंत्री महोदय द्वारा जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केन्द्रों में भर्ती मरीजों से बात की गई थी और वे जिले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह संतुष्ट हुए थे और इस हेतु मंत्री महोदय द्वारा आयोजन के दौरान भी जिले में प्रदान की जा रही उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।ओर साथ ही उनके द्वारा जिले को सम्मान प्रदान किया गया। सीएमएचओ ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से में मंत्री महोदय के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं ओर विश्वास व्यक्त करता हूं कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को ओर अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता रहेगा।