अब हेल्मेट नहीं पहना तो होगी कार्रवाई राज्य में जल्द जारी हो सकती है नई ट्रैफिक पॉलिसी

अहमदाबाद | राज्य में अब हेल्मेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी| राज्य सरकार इस संदर्भ में बड़ा फैसला करने जा रही है| शहरी और ग्रामीण इलाकों में अगर हेल्मेट बगैर वाहन चलाते पकड़े गए तो कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा| गुजरात का गृह विभाग हेल्मेट को लेकर जल्द ही कड़े नियम पर फैसला कर सकता है| राज्य सरकार नई ट्रैफिक पॉलिसी जारी करने जा रही है| जिसके मुताबिक शहरी और ग्रामीण इलाकों में वाहन चालकों का हेल्मेट पहनना अनिवार्य होगा| प्रत्येक ट्रैफिक सिग्नल पर बोडी वोर्न कैमरे के साथ पुलिस जवान तैनात रहेंगे जो हेल्मेट पहने बगैर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे| ज्यादातर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी| शहरी इलाकों में रोंग साइड में वाहन चलाने पर भी कार्यवाही होगी| एक सर्वे के मुताबिक 35 प्रतिशत मामलों में मौत की वजह हेल्मेट बगैर वाहन चलाना है| इसलिए राज्य का गृह विभाग नई गाइडलाइन तैयार कर रहा है जिसके जल्द ही जारी होने की संभावना है| बीआरटीएस कोरिडोर में वाहन चलाने पर प्रतिबंध है| इसके बावजूद अगर बीआरटीएस कोरिडोर में कोई वाहन चालक पकड़ा जाता है तो उसका वाहन डिटेइन कर जुर्माना वसूला जाएगा|