शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ का ट्रेलर जारी 

 शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस शो के लिए फैन्स को सुपर एक्साइट करने के बाद फाइनली मेकर्स ने शो का पहला शानदार ट्रेलर जारी किया है, जो वास्तविक पर्सनालिटी, बॉन्ड और शो के सार को बेहद खूबसूरती से दर्शाता है।    इससे पहले शो का टीजर रिलीज किया जा चुका है और जिसने निश्चित ही शो में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी थी।     आज जो ट्रेलर जारी किया गया है, उसमें हम तीन भाइयों का ब्रोमांस और उनके आदर्श जोड़ों के साथ उनका रोमांस देख सकते हैं। जबकि यह पंजाबी, देसी लव स्टोरी परंपराओं को सबसे मॉडर्न तरीके से पेश करती है, शो का थीम स़ॉन्ग इसे और प्रॉमिसिंग बनाता है। किरदार के बारे में बात करते हुए, विजयेंद्र कुमेरिया ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं पहली बार एक सिख किरदार निभा रहा हूं। इस किरदार के रूप को पाने के लिए मैंने काफी परिवर्तन किया है। मैं अंगद सिंह बराड़ की भूमिका निभा रहा हूं जो परिवार का सबसे बड़ा बेटा और एक बेहतरीन बिजनेसमैन हैं।