जंगल की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट!

— 

वेलकम बैक टू कहकहा-ए-गब्बर! कार्यक्रम में आपका स्वागत है। एक जोरदार चीत्कार उड़ी है। न्यूज़ चैनल ‘कल सबको खा जाऊंगा’ (केएसकेजे) ने रामगढ़ जंगल के ग्राउंड जीरो पर अपनी पंचायत जोड़ रखी है। खादी कुर्ता-पाजामा धारण किए। गब्बर का प्रवेश होता है। पहाड़ियों में सांय-सांय की आवाज। बिल्ली, चमगादड़, कुत्तों के रोने की मिक्सिंग! गब्बर हर दिशा में हाथ जोड़ता, चट्टान पर बैठता है। एंकरी बाई षौडसी ब्यूटी पार्लर की खान है। उसे बहुत गर्मी लग रही है। उसने अत्यंत न्यून कपड़े धारण किए हैं। एंकर न्यूज़ कुमार को बहुत ठंड लग रही है। उसने थ्री पीस कोट, सूट, टाई, बेल्ट, मौजे, जूते, ग्लव्ज, हेट आदि यंत्रों से अपने शरीर को पूरा ढका हुआ है। पहाड़ी पर रिमझिम बरसात हो रही है। गब्बर सहित सभी डाकू-गण अबके बरस सावन में… टाइप का गीत गा रहे हैं। गब्बर से वार्ता के लिए षौडसी ने चीत्कारा- तो गब्बर जी, आपको कैसा लग रहा है? आप पिछले 80 वर्षों से डाकू की प्रख्यात पदवी पर बैठे हैं। चीत्कार से गब्बर घबराया। कहने लगा- प्लीज! धीरे बोलिए मुझे डर लग रहा है। कहां मेरी डाकू की शहंशाही पदवी? यह सब छूट गई है। जब बड़े-बड़े इंसानों को देखता हूं तो मेरा पसीना छूट जाता है। कुर्सी पर बैठे, एयर कंडीशनर में लेटे मंत्रीजी को डाका डालते देखता हूं, तो सिहर उठता हूं। सात समंदर पार हैकरों को बड़ी-बड़ी बैंकों और सरकारों के खजाने पर डाका डालते देखता हूं, तो मेरी रूह कांप उठती है। 

तभी एंकर न्यूज़ कुमार ने चीख कर कहा- लेकिन फिर भी आपका डाका डालने का अंदाज बहुत जोरदार था। आप चीखते थे, तो 50-50 कोस दूर…! तब गब्बर ने हाथ जोड़े। मुश्किल से अपना पेशाब कंट्रोल किया और कहा- श्रीमान जी! मुझे आपसे बहुत डर लग रहा है। कृपया धीरे बोलें! कहां मेरा डाका डालने का अंदाज! मुझे बाकायदा पहले सूचित करना होता था। मुंह पर मास्क लगाना होता था। काली वर्दी पहननी होती थी। बंदूक को हवा में लहराना होता था। आज के इंसानों को देखता हूं, तो ये सारी बातें हवा हो जाती है। कोरोना काल के डाकुओं के पास न कोई मान है न मर्यादा! न कोई इज्जत है न आबरू! घर बैठे, बिस्तर लेटे, बाथरूम करते-करते ही डाके डाल देते हैं। मैंने खुद अपने डाकू गैंग सहित इन सभ्य डाकू बंधुओं के आगे आत्मसमर्पण कर, ये खादी खद्दर वाली टोपी धारण कर ली है। अब अरबों-खरबों लूटने का कार्यक्रम यहीं से किया जाता है। डाकू व्यवसाय का का यह नया वेरिएंट मुझे बहुत पसंद आया है। तभी एंकरी बाई ने संपूर्ण शरीर से चीखा- ब्रेकिंग न्यूज़! ब्रेकिंग न्यूज़!! अभी-अभी खबर मिली है कि एक मंत्री ने कोरोना प्रबंधन में घोटाला कर 5 लाख हजार करोड़ रुपयों का डाका डाल दिया है। महादेव शिवशंकर ने अपने डमरू को बजाकर कहा- हे पार्वती! ब्रेकिंग न्यूज़ सुनकर डाकूराज गब्बर ने साष्टांग प्रणाम कर लिया है। उसने रामगढ़ की पहाड़ी चट्टान में घुसकर आत्महत्या करने का पवित्र कार्यक्रम कर लिया है। देवता गण दुंदुभी बजाते हुए, आसमान से फूलों की वर्षा करने लग गए हैं।

रामविलास जांगिड़ (मो 94136 01939),18, उत्तम नगर, घूघरा, अजमेर (305023) राजस्थान