मां हीराबा के निधन के बाद भी कर्तव्यपथ पर पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल के कार्यक्रमों में वर्चुअल तरीके से आज लेंगे हिस्सा

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 साल की उम्र में आज निधन हो गया। मोदी के परिवार पर दुख का साया छा गया है। इसके बावजूद पीएम मोदी अपने कर्तव्यपथ पर चल रहे हैं। मोदी को आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचना था। उनको गंगा काउंसिल की बैठक के अलावा 7800 करोड़ के कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। मां हीराबा के निधन के बाद भी मोदी इन सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि मोदी वर्चुअल तरीके से सभी कार्यक्रम करेंगे।