‘कुमकुम भाग्य‘ के एक्टर्स कृष्णा कौल, कुशाग्र नौटियाल और पुलकित बंगिया (आर्यन खन्ना) अक्सर शो के सेट पर अपने फर बेबीज़ यानी अपने प्यारे पालतू कुत्ते लेकर आते हैं, जिससे सेट का माहौल वाकई खुशनुमा हो जाता है। इतना ही नहीं, इस शो में शहाना का रोल निभा रहीं अपर्णा मिश्रा के अपने घर कानपुर में तो 6 कुत्ते हैं। इससे साबित होता है कि इस शो के कलाकार न सिर्फ पेट लवर्स हैं, बल्कि अपने डॉग्स के साथ मजेदार वक्त भी गुजारते हैं।
कृष्णा कौल बताते हैं, ‘‘मैं हाल ही में एक डॉग का पैरेंट बना हूं और मैंने उसका नाम फ्लैश रखा है। और फ्लैश के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए मैं उसे सेट पर ले आता हूं। मेरे अलावा कुशाग्र और पुलकित भी अपनी फीमेल डॉग्स नुन्ना और पेन्नी को सेट पर ले आते हैं।