———————-
आओ खुद से वादा करें
थोड़ा वक्त खुद को
हर रोज दिया करें
जो सिर्फ और सिर्फ
हमारा अपना होगा
कुछ योग, ध्यान और
व्यायाम भी होगा
कुछ ग़ज़लें, कुछ नगमें
कुछ गाने होंगे
कुछ क्लासिकल और
कुछ हिप हॉप होगा
कुछ दोस्त, पकोड़े
और चाय भी होगी
और स्माइल वाली
सेल्फी भी होगी
आओ खुद से वादा करें
थोड़ा वक्त खुद को
हर रोज दिया करें
कुछ पेड़, पौधे, मिट्टी और
आसमान भी होगा
सुबह की पहली चाय,
जो खुद के साथ होगी
और प्यारी प्यारी बातें
अपने नए पुराने फूलों
और पौधों के साथ होंगी
गुड मार्निंग और
गुड नाईट भी होगी
धरती की बाहों में,
आसमान से बातें होंगी
आओ खुद से वादा करें
थोड़ा वक्त खुद को
हर रोज दिया करें।।
● मोनिका , लखनऊ (उत्तर प्रदेश)