मंदीप सिंह की बेटी है अमृता

 शो ‘दिल दियां गल्‍लां’ पंजाब के एक परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी है। परिवार की पहली दो पीढ़ियाँ माफ करना और भुलाना नहीं चाहती हैं, लेकिन तीसरी पीढ़ी की कोशिशों के कारण उन्‍हें अपने अतीत का सामना करना पड़ता है शो के आने वाले एपिसोड्स में भावनाओं का ज्‍वार उठेगा, जब अमृता और रिया को पता चलेगा कि उनके बीच खून का रिश्‍ता है।

‘दिल दियां गल्‍लां’ के पिछले एपिसोड्स में हमने देखा कि अमृता कैसे अनजाने में दिलप्रीत के घर अपने पिता मंदीप के कमरे में पहुँच जाती है। इससे पहले की अमृता को अपने परिवार या अतीत के बारे में कुछ पता चल पाता, दिलप्रीत वहाँ पहुँच जाता है। दिलप्रीत कमरा खुला रखने के लिये अपनी पत्‍नी संजोत को डांटता है। लेकिन आने वाले एपिसोड्स में अमृता को पता चल जाएगा कि दिलप्रीत उसका दादा है और वह बंद कमरा उसके पिता का है। दूसरी ओर, रिया को भी पता चल जाएगा कि अमृता उसके अंकल मंदीप सिंह की बेटी है।