रोमांटिक फैंटेसी ड्रामा ‘इश्‍क में घायल’ 

निषिद्ध प्रेम का आकर्षण न तो कोई सीमा जानता है और न ही किसी वजह को मानता है। क्‍या भेड़ियों और इंसान के बीच की दिल को छू लेने वाली एक कहानी का सुखद अंत हो सकता है? कलर्स के ‘इश्‍क में घायल’ की कहानी कुछ ऐसी ही है। इसकी कहानी एक साहसी युवा लड़की ईशा (रीम समीर शेख द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका दो भाईयों; वीर (करण कुन्‍द्रा द्वारा अभिनीत) और अरमान (गशमीर महाजनी द्वारा अभिनीत) के साथ एक मजबूत जुड़ाव है। ये दो भाई भेड़िये बनने वाले हैं और ईशा इंसान ही रहेगी, जो प्‍यार और दिल के टूटने के एक कठिन सफर पर है। क्‍या यह दुनिया एक ऐसी प्रेम कहानी की साक्षी बनने के लिये तैयार है, जिसकी अपनी बाधायें हैं?  बेइंतहा प्‍यार, कश्‍मकश और खतरे से भरपूर, इस रोमांटिक फैंटेसी ड्रामा मैं लैंड्सडेल के रहस्‍यमयी शहर में एक अनूठे प्रेम त्रिकोण को दिखाया जायेगा।