ज़ी टीवी और एलएसडी फिल्म्स नया फिक्शन शो ‘रब से है दुआ‘ लेकर आए हैं। पुरानी दिल्ली की पृष्ठभूमि में रचा गया यह शो दुआ का सफर दिखाता है, जिसकी शादी हैदर से हुई है। दुआ बड़ी सीधी-सादी और नेकदिल लड़की है, जो खुद को बहुत खुशकिस्मत और शुक्रगुजार मानती है, क्योंकि उसे लगता है कि वो एक परफेक्ट शादीशुदा जिंदगी जी रही है, जब तक कि एक दिन हैदर उसके सामने यह कबूल नहीं कर लेता कि उसे किसी दूसरी औरत से इश्क है। वो उस दूसरी औरत से निकाह करने के लिए दुआ की इजाज़त चाहता है और इससे दुआ का दिल टूट जाता है। रिचा राठौर बताती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि ‘तमाशा‘ मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट थी। इस फिल्म का हिस्सा बनने के बाद मैंने महसूस किया कि एक्टिंग करना कुछ ऐसा है, जिसमें मुझे बहुत मजा आता है।एक इंजीनियर से एक एक्टर बनना कभी मेरे प्लान में शामिल नहीं था। जब मैं यहां आई तो मैंने महसूस किया कि मैं एक्टिंग करने के लिए बनी हूं और इसे लेकर बेहद पैशनेट हूं। ‘रब से है दुआ‘ में गज़ल का किरदार निभाना मेरे सपनों की दिशा में एक और कदम था।