रीना कपूर का गार्डेनिंग के प्रति  जुनून 

 शो ‘आशाओ का सवेरा …धीरे धीरे से’ में रीना कपूर  वास्तविक जीवन में भी उतनी ही सरल और मधुर हैं जी हां ! इसलिए तो उन्हें प्रकृति, पर्यावरण और इसमें शामिल पक्षियों से उन्हें ख़ास लगाव है। यह बात उन्हें अपने फैन्स के बीच और भी ख़ास बनाती है। रीना ने गार्डेनिंग के प्रति अपने जुनून और पक्षियों को प्यार करने से जुड़ीं कुछ ख़ास बातों को अपने दर्शकों से साझा किया।रीना कपूर कहती हैं, “प्रकृति मेरा पहला प्यार है। मैं इसे निहारते हुए घंटों बिता सकती हूं और दुनिया में सबसे अच्छी आवाज प्रकृति की है। मैंने अपने घर की बालकनी में अपने हाथों से कुछ अलग करने की कोशिश की है जहाँ एक बहुत की खूबसूरत फूलों की क्यारी और उसमें एक चिड़िया का घोंसला भी लटकाया हुआ है ताकि पक्षी आकर वहां थोड़ा आराम करें साथ ही कुछ खा और पी भी सकें। मेरा घर पहाड़ी के सामने है इसलिए बालकनी से सुंदर पहाड़ी की हरियाली देखना मुझे बहुत सुकून देता है।