चमकदार! फैशनेबल! स्टाइलिश! मिलेनियल्स और जेन-ज़ेड (नई पीढ़ी) जब कपड़ों या एक्सेसरीज़ की बात करते हैं, तो उनमें उन्हें ये तीनों खूबियों की तलाश होती है। आदित्य फतेहपुरिया और राघव गोयल की कंपनी ज़िलियनेयर इस समय ट्रेंड कर रही है, जो कि नए ज़माने का एक ज्वेलरी ब्रांड है। जयपुर से आने वाले 19 साल के दो लड़के अपनी बनाई ज्वेलरी के हर पीस में अपनी अनोखी विशेषता शामिल करते हैं।
‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में जबर्दस्त स्वैग के साथ एंट्री करते और सही मायनों में अपनी कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए इन दोनों लड़कों ने शार्क्स को खासा प्रभावित किया। बहुत कम समय में बड़ी ऊंचाइयों को छूने से लेकर आइस एज ज्वेलरी बनाने के पीछे अपने विशन को साझा करने तक, इन लड़कों के पास अपने व्यवसाय के प्रति एक संपूर्ण नजरिया था, जो शार्क्स के पैमाने पर बिल्कुल खरे उतरे!