मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को समर्पित रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पहली सांझ –

:: सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनाद में 140 कलाकारों ने दी प्रस्तुतियाँ ::
इन्दौर । मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को समर्पित रही इन्दौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट की पहली सांझ।
बुधवार को मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा नक्षत्र गार्डन इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पहली संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में 140 कलाकारों द्वारा मोहिनीअट्टम भरतनाट्यम कत्थक एवं जनजाति कलाकारों ने सहभागिता करते हुए 40 मिनट के कार्यक्रम लोकनाद की आकर्षक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक प्रस्तुति लोकनाद के माध्यम से कलाकारों के दल ने मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को बेहतर एवं आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया! कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया कि मध्यप्रदेश की सुबह भगवान महाकाल की आरती से शुरू होती है और सांझ माँ नर्मदा की आरती के साथ ढलती है। मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को समर्पित इस सांस्कृतिक प्रस्तुति का उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जन-प्रतिनिधि संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा इन्दौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी विभिन्न विभागों के अधिकारी कलाकार बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स उपस्थित थे।