निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने आदमपुर छावनी का निरीक्षण करते हुए दिए निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने आदमपुर लैण्डफिल साईट ए.बी.सी सेंटर का निरीक्षण किया और प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट से संबंधित प्रतिनिधियों से चर्चा कर प्लास्टिक कचरा निष्पादन हेतु आई वेस्ट श्रेडर मशीन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने और अधिक से अधिक आर.डी.एफ परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने हरिपुरा में विस्थापितों के लिए बनाए जा रहे 70 आवासों का कार्य 15 दिवस पूर्ण कर आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने वृहद एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण स्थल के समीप रिक्त भूमि का समतलीकरण कर पौधारोपण हेतु तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने गुरूवार को आदमपुर छावनी स्थित निगम की लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कचरा डम्पिंग स्थल का निरीक्षण किया और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन से संबंधित प्रतिनिधियों से चर्चा की और श्रेडर मशीन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने और अधिक से अधिक आर.डी.एफ परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आई.एल.एफ.एस और एन.टी.पी.सी. के कार्य की गति और बढ़ाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने डेड एनिमल क्रेमोटोरियम प्लांट में कन्वेयर बेल्ट लगाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा ए.बी.सी. सेंटर का कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आदमपुर छावनी में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रोपित पौधों का अवलोकन किया और इनके बेहतर रख-रखाव हेतु निर्देशित किया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने वृक्षारोपण स्थल के समीप रिक्त भूमि का समतलीकरण कर इसे वृक्षारोपण हेतु तैयार करने के निर्देश दिए।