सेंजुति  बन गईं माधुरी दीक्षित की आवाज

इंडियन आइडल सीज़न 13 की कंटेस्टेंट कोलकाता की मिष्टी सेंजुति दास, माधुरी दीक्षित की आवाज बनकर इतिहास में लौट गई। सुरों की एक टाइम मशीन में सवार होकर सेंजुति दर्शकों को 1991 के दौर में ले जाएंगी, और इस सदाबहार अभिनेत्री के साथ इतिहास दोहराएंगी। सेंजुति 1991 की जानी-मानी फिल्म ‘साजन’ का गाना ‘बहुत प्यार करते हैं’ पेश किया। इस मौके पर सेंजुति ने  शानदार परफॉर्मेंस देकर समां गुलाबी कर दिया, जहां माधुरी दीक्षित इस सिंगर की शानदार आवाज सुनकर हैरान रह गई। सेंजुति ने सदाबहार फिल्म ‘साजन’ के गानों ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ और ‘बहुत प्यार करते हैं’ पर परफॉर्म किया। इस एक्ट और इस आर्टिस्ट की तारीफ करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, “आपकी आवाज़ बहुत सुरीली है सेंजुति। आपने बड़ी खूबसूरती से ये गाना गाया। आप मुझे उन दिनों में वापस ले गईं, जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और मैं उन यादों में खो गई।