पछतावे से भरी एक प्रेम कहानी :’कथा अनकही’ 

 सुपरहिट तुर्की ड्रामा ‘1001 नाइट्स’ का हिंदी रीमेक शो ‘कथा अनकही’ कथा (अदिति देव शर्मा) और विआन (अदनान खान) की पछतावे से भरी एक प्रेम कहानी है, जो दिखाती है कि किस तरह अंधेरे से अंधेरे पलों के बीच भी प्यार उभरकर सामने आता है। जहां कथा के दिल में एक गहरा ज़ख्म है, वहीं वो इन हालातों से आगे बढ़ने की कोशिश करती है, क्योंकि वो चाहती है कि आरव ठीक हो जाए। दूसरी ओर, कथा को इस परीक्षा की घड़ी में डालने वाला विआन यह देखकर हैरान है कि जो कुछ भी हुआ, उसके बाद कथा इतना सामान्य व्यवहार कैसे कर सकती है। विआन के किरदार की भावनात्मक उथल-पुथल के बारे में बात करते हुए एक्टर अदनान खान कहते हैं, “पुरुषों के बारे में हमेशा यह पूर्वाग्रह होता है कि उन्हें मजबूत होना चाहिए और अपनी कमजोरियों को उजागर नहीं होने देना चाहिए।कथा उनके साथ रात बिताने के उनके प्रस्ताव को मान लेती है, तो विआन अंदर से टूट जाता है और इस बात को पचा नहीं पाता है।