अभिषेक निगम ने सोनी सब के ‘अलीबाबा-एक अंदाज अनदेखा : चैप्टर 2’ में नये अध्याय में अली के रूप में एंट्री की है, जो मार्शल आर्ट्स की नई तकनीकों को जानता है। सिमसिम (सायंतनी घोष) को लगता है कि उसका सबसे बड़ा दुश्मन अली मर चुका है। सिमसिम के इस विश्वास को तोड़ते हुये अली एक रोमांचक नये अवतार में ऐसी धमाकेदार एंट्री करने वाला है, जिसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है।