-मूंगफली तेल से भरा टैंकर खाया पलटी लोग बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंचे
धार । धार जिले के इंदौर अहमदाबाद फोरलेन मांगोद के समीप वाहन चालक को झपकी आने से मूंगफली के तेल से भरा टैंकर पलटा बर्तन लेकर लोग तेल लूटने पहुंचे सैकड़ों की भीड़ बाल्टी के तबेला लेकर तेल भरने पहुंची जी हां खबर हम आपको धार जिले के इंदौर अहमदाबाद फोर लेन मांगोंद के समीप की दिखा रहे हैं जहां पर मूंगफली के तेल को लूटने के लिए हाहाकार मच गया लोग बड़ी संख्या में यहां बर्तन बाल्टी के ड्रम तबेला लेकर तेल भरने के लिए पहुंच गए मूंगफली के तेल को लूटने के लिए यहां पर हाहाकार मच गया पुलिस के पहुंचने के बाद इन सभी को भगाया गया मामला मूंगफली के तेल से भरे टैंकर के पलटी खाने के बाद का है ग्राम मांगों में कल इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद के समीप मूंगफली के तेल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलटी खा गया टैंकर पलटने के बाद बड़ी संख्या में राहगीर और ग्रामीण बर्तन लेकर तेल लूटने के लिए पहुंच गए कोई केन लेकर तो कोई बाल्टी लेकर तो कोई ड्रम लेकर कोई गुंडी बड़ा लेकर भी यहां पर पहुंच गया तथा पलटी खाए टैंकर से निकल रहे हैं मूंगफली के तेल को भरने में लग गए पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तब पुलिस वहां पर पहुंची और इन लोगों को यहां से हटाया गया इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर मांगों के समीप वाहन एमपी 09 एचजी 31 56 वाहन टैंकर अचानक पलट गया टैंकर पलटने के बाद मूंगफली का तेल जमीन पर गिरने लगा जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी ग्रामीण बड़ी संख्या में अपने-अपने बर्तन लेकर जहां पर टैंकर पलटी खाया था वहां पहुंच गए और कल के तेल को भरने लग गए तेल की लूटा मारी बड़ी संख्या में यहां पर बहुत देर तक चलती रही पुलिस जब मौके पर पहुंची तभी सभी को यहां से हटाया गया तथा क्रेन की मदद से भारी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा करवाएगा