मैरी कॉम ने लॉन्च किया ‘शिव शास्त्री बालबोआ’ के पोस्टरों को लॉन्च

जानी-मानी बॉक्सर मैरी कॉम ने अनुपम खेर स्टारर फ़िल्म ‘शिव शास्त्री बालबोआ’ के पोस्टरों को आज मुम्बई के अंधेरी स्थित ‘एक्टर् प्रीपेरस’ में लॉन्च किया.  एक साधारण व्यक्ति की असाधारण रोमांच यात्रा पर आधारित इस फ़िल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फ़ाखरी और शारिब हाशमी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

अनुपम खेर और मैरी कॉम दोनों एक लम्बे अर्से से एक-दूसरे के प्रशंसक रहे हैं. ऐसे में फ़िल्म के पोस्टरों के लॉन्च के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के काम और शख़्सियत की ख़ूब तारीफ़ और एक्टिंग से लेकर बॉक्सिंग तक हर विषय पर मज़ेदार बातें कीं. इतना ही नहीं, मैरी कॉम ने अनुपम खेर को बॉक्सिंग के गुर भी सिखाए और अनुपम खेर ने इन गुरों को सीखने की शिद्दत से कोशिश भी की. दोनों ने हंसते-खेलते हुए एक दूसरे के साथ मॉक मैच का मज़ा भी लिया.