जी म्युज़िक कंपनी से 25 जनवरी को एक नया सॉन्ग “तुम याद न आया करो” रिलीज होने जा रहा है। मुम्बई में एक भव्य कार्यक्रम में इस सॉन्ग को लॉन्च किया गया। अष्टविनायक पिक्चर्स के प्रोडक्शन में निर्मित यह म्युज़िक वीडियो काफी खूबसूरत है। इस गीत का संगीत राजा अली ने कम्पोज़ किया है जिन्होंने इसके शब्द भी लिखे हैं। वीडियो में राखी शर्मा और नितिन तेजवानी की जोड़ी दिखाई दे रही है। याहा मुख्य अतिथि में सलीम ज़ाफर जी को बुलाया गया I
इस गाने के निर्माता अष्टविनायक पिक्चर्स, मनीष शाह, अरुण वासवड और अरमान भट्टी हैं। वीडियो डायरेक्टर कुणाल जयसवाल, डीओपी नितेश श्रीवास्तव हैं जबकि गाने को आमिर अली ने अपनी आवाज़ दी है।
तुम याद न आया करो के कार्यकारी निर्माता अरुण वासवड और प्रोडक्शन मैनेजर आशुतोष यादव हैं।