इन्दौर । जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का आज सांय विमानतल पर समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रभु प्रमी संघ के सुशील बेरीवाल सहित अनेक भक्तों ने गरिमापूर्ण स्वागत किया। महामंडलेश्वरजी दिल्ली से विमान से इन्दौर पहुंचे। विमानतल पर पूर्व विधायक जीतू जिराती रमेश धनोतिया एवं शहर के अन्य धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। वे शुक्रवार 3 फरवरी को सुबह 11.30 बजे अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं अपरान्ह 4.30 बजे पुनः लोकार्पण कार्यक्रम में अपना पावन सानिध्य प्रदान करेंगे। अन्नपूर्णा आश्रम पर धर्मसभा भी होगी। आचार्य महामंडलेश्वरजी शनिवार 4 फरवरी को सुबह 8 बजे विमान से दिल्ली प्रस्थित हो जाएंगे।