रतलाम । रतलाम रेल मंडल से निकलने वाली 200 से ज्यादा यात्री गाड़ियों की सफाई व्यवस्था को लेकर सर्वे किया गया। 80 फ़ीसदी ट्रेनों में गंदगी पाई गई। सामान्य स्लीपर से लेकर एसी के डब्बे भी भारी गंदगी से पटे हुए पड़े थे। चलती गाड़ियों में कहीं पर भी सफाई नहीं हो रही थी। 80 फ़ीसदी से ज्यादा यात्रियों ने अपनी नाराजी सफाई व्यवस्था को लेकर जताई।
चलती ट्रेन में होने वाली सफाई लगभग लगभग बंद पड़ी हुई है। सर्वे के दौरान,मुंबई -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली -मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, बांद्रा- निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस और निजामुद्दीन बांद्रा अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में भी गंदगी पाई गई।
यात्री ट्रेनों में गंदगी का मामला कई बार उठाया जा चुका है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने भी जबलपुर रेल मंडल में शिकायत कल भारी नाराजगी जताई थी। ट्रेनों की सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है। ठेके पर जो कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन ठेकेदारों पर समय समय पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसके बाद भी यात्री ट्रेनों की गंदगी कम नहीं हो रही है। ठेकेदारों के ऊपर इतना कम जुर्माना लगाया जाता है, कि उन्हें इसकी कोई चिंता ही नहीं होती है।