जयपुर । पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं पीएम रविवार को राजस्थान के दौसा जिले के धनावड़ आएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे। मोदी इसके अलावा यहां 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दौसा के धनावड़ रेस्ट एरिया में विशाल पंडाल बनाया गया है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का प्रथम चरण हरियाणा के सोहना से दौसा के बड़ का पाड़ा तक का है प्रथम चरण में करीब 247 किलोमीटर का यह मार्ग शुरू होने जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से माया नगरी मुंबई को जोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम चरण का रविवार को विधिवत उद्घाटन करेंगे यह आठ लेन का एक्सप्रेसवे है. इसमें एक इलेक्ट्रिक लेन भी बनाई जा रही है. उसमें इलेक्ट्रिक बस और और ट्रक चलेंगे. उतार-चढ़ाव के दौरान ही टोल प्लाजा है. एक्सप्रेसवे के बीच रास्ते में टोल प्लाजा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है धनावड़ में इसके लिए चार डोम लगाए गए हैं. इनमें करीब 70 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं इसके अलावा अन्य लोगों के बैठने और खड़े होकर जनसभा को देखने की भी अलग से व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी के दौरे के लिए यहां 9 हेलीपेड तैयार किए गए हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ एक-एक व्यवस्था को बारीकी से देख रहे हैं। बता दे कि पीएम नरेन्द्र मोदी का बीते 15 दिनों में राजस्थान का यह दूसरा दौरा है पीएम मोदी इससे पहले 28 जनवरी को भीलवाड़ा जिले के मालेसरी गांव आए थे वहां मोदी ने गुर्जर समुदाय के अराध्य देव भगवान देवनारायण की जंयती पर आयोजित धार्मिक आयोजन में शिरकत की थी. वहां भी मोदी ने सभा को संबोधित किया था. पिछली बार मोदी गुर्जर बाहुल्य इलाके में आए थे. इस बार पीएम मोदी मीणा बाहुल्य इलाके का दौरा कर रहे हैं।