अग्रवाल समाज का रंगारंग फाग महोत्सव रंगपंचमी को, पहला न्योता खजराना गणेश को

इन्दौर। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा समाज बंधुओं के लिए रंगपंचमी 12 मार्च को स्कीम 140 स्थित अग्रसेन चौक के पास, पाथ स्क्वेयर पर भव्य फाग महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल पंप, महामंत्री पवन सिंघल क्रेन एवं मुख्य संयोजक गोविंद सिंघल ने बताया कि फाग महोत्सव में कोलकाता से विवेक शर्मा, जयपुर से श्याम सलोना एवं इशिका गोयल जैसे प्रख्यात भजन गायक अपनी टीम के साथ आकर प्रस्तुतियां देंगे । संयोजक प्रयोग गर्ग एवं नंदकिशोर कंदोई ने बताया कि महोत्सव का पहला निमंत्रण आज खजराना गणेश एवं कुलदेवी महालक्ष्मी को समर्पित किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, कुलभूषण मित्तल, संजय बांकड़ा, नवीन बागड़ी, शीतल संजय तोड़ीवाला, पिंकी अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, रितेश मित्तल, संदीप गोयल सहित केंद्रीय समिति के पदाधिकारी एवं समाज बंधु मौजूद थे।