डिस्कवरी प्लस ने घोषित की , लव किल्स

 मधुमिता शुक्ला हत्याकांड, कवियत्री की मौत से जुड़ी एक डॉक्यू-सीरीज़

डिस्कवरी+ अपनी खोजी थ्रिलर्स के लिए जाना जाता है और अब इस रियल लाइफ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी अगली खोजी थ्रिलर की घोषणा की है, जिसमें एक ऐसी कवियत्री की मौत से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी, जिसने भारत के प्रमुख राजनीतिक गलियारों के अंधेरे कोनों में हलचल मचा दी थी। साल 2000 के दशक की शुरुआत में युवा वक्ता एवं कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या, भारत के सबसे चर्चित मामलों में से एक था। डिस्कवरी+ एक नॉन-फिक्शन रियल लाइफ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो अलग-अलग जॉनर्स की अनोखी डॉक्यू-सीरीज़ दिखाने के लिए जाना जाता है। गहराई से खोजबीन दिखाने से लेकर अनछुए पहलुओं को उजागर करने तक, इस प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले शोज़ दर्शकों को असली अपराध से जुड़ी वास्तविक घटनाओं से रूबरू कराते हैं। 9 मई 2003 को लखनऊ में एक 24 साल की गर्भवती महिला की उनके घर की चारदीवारी में हत्या कर दी गई। इसी मामले की पड़ताल करती है डिस्कवरी+ ओरिजिनल, लव किल्स : मधुमिता शुक्ला हत्याकांड, फ्रॉम टाइम्स क्रॉनिकल, जो 9 फरवरी को डिस्कवरी प्लस पर रिलीज़ हुई है। यह कहानी है एक युवा वीर रस कवियत्री मधुमिता शुक्ला, एक विधायक एवं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे उनके प्रेमी अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की, जो मानती थीं कि मधुमिता का कत्ल ही उनके परिवार को बचाने का एकमात्र रास्ता था।