बजट पर चर्चा करते हुए अखिलेश का सुनाई खरी-खरी
लखनऊ । यूपी विधानसभा में पेश हुए बजट के बाद इस पर चर्चा हुई थी। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर हुई चर्चा का जवाब देकर कहा कि प्रदेश सरकार जनता के प्रति संवेदनशील है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार चुनौतियों को स्वीकार करने वाली है। जनता के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी भी है। साथ ही योगी ने कहा कि बजट में जनता के किए गए वादों को शामिल किया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सब के विकास की भावना से काम कर रहे हैं। यूपी के बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। यूपी का बजट विकास को दिखाता है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यूपी का बजट दोगुना से ज्यादा हुआ है।
इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले केवल घोषणाएं होती थी, लेकिन काम नहीं होता था। आज हम सिर्फ घोषणा नहीं करते बल्कि काम करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में विकास को बाधित किया जाता था। योगी ने अखिलेश पर निशाना साधकर कहा कि 2017 के पहले प्रदेश की स्थिति क्या थी, यह हमें देखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सपा की पिछली सरकार पर हमला कर उन्होंने कहा कि माफियाओं को इन लोगों ने खड़ा कर दिया था। प्रदेश को लूट कर आस्ट्रेलिया में टापू खरीदे गए। समाजवादी पार्टी की सरकार ने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था। पिछली सरकारों में कर की चोरी होती थी। एक्सरसाइज में पहले हर जिले में माफिया हावी था।