भोपाल । निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सोनचिरैया होली महोत्सव मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। नगर निगम भोपाल द्वारा स्वसहायता समूहों के उत्पादों को विक्रय एवं प्रदर्शनी की सुविधा के साथ ही उनके आर्थिक उन्नयन के दृष्टिगत समय समय पर प्रदर्शनी से विक्रय मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा रंग उत्सव से संबंधित उत्पादों सहित अन्य प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु सोनचिरैया होली महोत्सव का आयोजन किया गया है। मेले के शुभारंभ अवसर पर निगम की अपर आयुक्त श्रीमती टीना यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सोनचिरैया होली महोत्सव का शुभारंभ करने के उपरांत निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर जाकर हर्बल गुलाल सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का अवलोकन किया एवं शुद्ध व स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी लिया और इन उत्पादों/व्यजनों की गुणवत्ता आदि की सराहना करते हुए कहा कि स्वसहायता समूहों की बहिनों द्वारा तैयार किये गये गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की खरीददारी शहरवासियों को यहीं से करना चाहिये। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत होली महोत्सव मेला शुक्रवार 03 मार्च 2023 से रविवार 05 मार्च 2023 तक शिवाजी नगर नूतन कॉलेज के सामने स्थित महिला हॉकर्स कार्नर में आयोजित किया गया है जिसमें स्वसहायता समूह की महिलाओं ने 32 स्टॉल लगाये हैं।