चंबल नदी पार करते समय 7 श्रद्धालु नदी में डूब, 3 के शव निकले गए

मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी पार करते समय 17 श्रद्धालु नदी में ही बह गए। हालांकि, इसमें से 8 लोग तैरकर राजस्थान की तरफ बाहर निकल आए, जबकि 7 लोग पानी में डूब गए। घटना के बाद गोताखोरों ने 3 लोगों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया है। वहीं अभी 4 लोग अभी लापता हैं। चंबल नदी में डूबने वाले सभी श्रद्धालु शिवपुरी जिले के बताए गए हैं। शनिवार सुबह करीब 7 बजे रोंधई गांव के पास छोई घाट पर इन श्रद्धालुओं के डूबने की घटना हुई। पदयात्री गहरे पानी में चले गए और एक के बाद एक डूब गए। साथी यात्रियों के शोर मचाने पर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े।
शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के 17 लोग पैदल-पैदल करौली माता मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे। श्रद्धालुओं में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। शनिवार की सुबह श्रद्धालु मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट पर चंबल नदी पार कर रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में सभी लोग बहने लगे। इसमें से 8 लोग तैरकर नदी के दोनों घाटों पर पहुंच गए, जबकि 7 लोग पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गोताखोरों ने एक महिला सहित तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाल लिए हैं। नदी में डूबने वालों में महिला-पुरुष श्रद्धालु बताए गए हैं। वहीं, सूचना मलते ही पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। दोपहर दो बजे तक दो पुरुष व एक महिला का शव निकाला जा चुका है। इनमें से एक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। मृतकों की पहचान देवकीनंदन (50) और महिला कल्लो के तौर पर हुई है। वहीं, रुक्मणी (24) पत्नी दीपक, लवकुश (12) पुत्र थानसिंह, ब्रजमोहन (17) पुत्र पप्पू, अलोपा बाई (45) पत्नी देवकीनंदन और रश्मि (19) पत्नी सुनील लापता है।