लोन की उगाही के लिए भारतीयों को ठेका दे रहे हैं चाइनीज जालसाज

नई दिल्ली। चाइनीज एप से जबरदस्ती लोन देकर ठगी करने का चीनी जालसाजों का नेटवर्क पूरे देश में फैल रहा है। देश का हर पांचवां-छठा व्यक्ति चीनी एप लोन जालसाजों का शिकार हो रहा है। ये लोग एक तो बैंक में जबरदस्ती पैसे भेज देते हैं और उसकी उगाही करते हैं। कई बार भारतीय लोग शॉर्ट टर्म लोन लेकर इनके चंगुल में फंस जाते हैं। चीनी जालसाज अब नया पैंतरा अजमाते हुए लोन एप की रकम की उगाही का ठेका भारतीयों को देने लगे हैं। हर एप के अलग-अलग रिकवरी एजेंट हैं। पूरी रकम की उगाही पर भारतीय ठेकेदारों को कुल रकम का 30 फीसदी कमीशन दिया जाता है। बताया जा रहा है कि पिछले एक वर्ष में लोन एप के जरिए भारतीयों से ठगे गए 30 हजार करोड़ रुपये चीन जा चुके हैं। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि जिले की साइबर थाना पुलिस ने गांव सलीमपुर पोस्ट अघर जिला मैनपुरी यूपी निवासी चीनी जालसाजों के रिकवरी एजेंट धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उसने चीनी जालसाजों की करतूतों से पर्दा उठाया तो पुलिस अधिकारी भौचक्के रह गए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रिजवान आलम की शिकायत पर नौ मार्च को जिले के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया। अपनी शिकायत में उसने कहा कि उसके पास किसी तरह का ओटीपी नहीं आया और उसके उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में स्थित बैंक खाते से पांच लाख रुपये कई यूपीआई ट्रांजेक्शन से निकल गए। रिजवान ने लोन को चुकाने के लिए अपनी दुकान बेची थी। पुलिस उपायुक्त ने साइबर थाने का काम देख रहे एसीपी संजय कुमार की देखरेख में पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की। पता लगा कि रकम फेडरल कोटक महिंद्रा बैंक व एचडीएफसी बैंक में स्थित बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। ये बैंक खाते गांव पदमपुर जिला बिजनौर यूपी निवासी यतीश कुमार के हैं। एसआई नंदन सिंह की टीम ने गांव पदमपुर बिजनौर यूपी में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।