कपिल शर्मा ने अपनाया झारखंड का लहजा

द कपिल शर्मा शो में होस्ट कपिल शर्मा अपनी फिल्म ‘ज़्विगैटो’ को प्रमोट करने  खास मेहमान के रूप में नजर आएं। उनके साथ फिल्म की निर्देशक, समीक्षकों द्वारा सराही गई नंदिता दास और को-एक्टर शहाना गोस्वामी भी शामिल थी  । 

ज़्विगैटो को इसकी सादगी और मौलिकता के कारण दुनिया भर में अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में बहुत पसंद किया गया है। इस फिल्म के लिए झारखंड का लहजा सीखने के लिए कपिल शर्मा अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आए और लिखे गए किरदार के साथ न्याय किया। इस बारे में बात करते हुए नंदिता दास ने कहा, “फिल्म में कपिल एक नए अवतार में नजर आएंगे, मैं शुरू में उनके झारखंड के लहजे को लेकर चिंतित थी। मैंने उन्हें उनके लहजे को पंजाबी में बदलने का विकल्प भी दिया था, अगर उन्हें मेरे द्वारा चुने गए लहजे में ठीक से डायलॉग बोलने में दिक्कत हो तो। उन्होंने तुरंत उस प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया, कि वो केवल तय किए गए लहजे में ही डायलॉग बोलेंगे। वो डायलॉग डिलीवरी के मूल रूप में उसका महत्व जानते थे और बड़ी खूबसूरती से झारखंड के लहजे को अपनाकर अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकल आए।”