मौनी रॉय सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री’ 

कोलकाता में आयोजित प्रतिष्ठित ‘प्राइड ऑफ बंगाल अवॉर्ड्स’ में आईसीसी यंग लीडर्स फोरम द्वारा मौनी रॉय को ‘सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री’ का सम्मान प्रदान किया गया समारोह ‘सिटी ऑफ जॉय’ कहे जाने वाले कोलकाता में आयोजित हुआ, जिसमें 13 विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इस समारोह की भव्यता तब और बढ़ गई जब अभिनेत्री मौनी रॉय को उनके सिनेमा जगत में निरंतर योगदान और उपलब्धियों के लिए ‘सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री’ के पुरस्कार से नवाज़ा गया। सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद आकर्षक दिख रहीं मौनी ने इस सम्मान के लिए आयोजकों और दर्शकों का विनम्रतापूर्वक आभार व्यक्त किया।