मनोज बाजपेयी सुनाएंगे कोविड-19 वैक्सीन की दास्तां
24 मार्च, को हिस्ट्री टीवी18 पर ‘द वायल-इंडियाज वैक्सीन स्टोरी’ नाम से डॉक्यूमेंट्री प्रसारित होने जा रही है. डॉक्यूमेंट्री में इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सफर की विस्तार से जानकारी होगी. यह कोरोना टीकाकरण से जुड़े सभी पहलुओं पर रोशनी डालती है. ‘द वायल’ कोविड-19 वैक्सीन के निर्माण के उन पहलुओं को उजागर करती है, जिसकी बदौलत एक निश्चित समयसीमा के अंदर कोविड-19 वैक्सीन के विकास, निर्माण से लेकर उसके वितरण की सफलता का इतिहास रचा गया. 60 मिनट लंबी इस डॉक्यूमेंट्री के सूत्रधार नामचीन अभिनेता मनोज बाजपेयी हैं. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ-साथ डॉ. सुमित अग्रवाल (वैज्ञानिक, आईसीएमआर), डॉ. शमिका रवि (पब्लिक पॉलिसी एक्सपर्ट), डॉ. देवी शेट्टी (संस्थापक, नारायण हृद्यालय) और डॉ. कृष्णा एल्ला (चेयरमैन, भारत बायोटेक) नज़र आएंगे.