‘मास्टरशेफ इंडिया’ के ‘फिनाले के सफर’ में टॉप 6 होम कुक्स को एक लज़ीज़ बिरयानी बनाने का काम सौंपा जाएगा, जिसके बाद एक दिलचस्प ‘ड्रिंक्स चैलेंज’ होगा। जजों एवं शेफ्स – रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना को प्रभावित करते हुए होम कुक्स के लिए यह मुकाबला और कड़ा हो जाएगा क्योंकि वे सभी अब शेफ के गोल्डन कोट और ‘मास्टरशेफ इंडिया’ की प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के और करीब आ चुके हैं।
चैलेंज की शुरुआत में होम कुक सुवर्णा बागुल को बिरयानी के लिए सामग्री के रूप में मटन मिलेगा। उनकी बनाई बिरयानी शेफ रणवीर बरार को बहुत पसंद आई और वो कहते हैं, “ये बिरयानी मैं पूरी थाली खा सकता हूं।”, दूसरे चैलेंज में होम कुक्स को दही से स्मूदी बनाना होगा और होम कुक नयनज्योति की शानदार तुलसी-युक्त स्ट्रॉबेरी स्मूदी ने जजों की जुबान पर स्वाद की मिठास घोल देगी। शेफ रणवीर बरार ने कहा, “बिरयानी पकाने में समय लगता है क्योंकि इसमें मीट के जूस को चावल के साथ अच्छी तरह से मिलाना पड़ता है।