फिर प्रसारित होगा, ‘राधा कृष्ण’ और ‘देवो के देव…महादेव’

स्टार भारत नई पहल भी शुरू कर रहा है, जिसमें ‘राधा कृष्ण’ और ‘देवो के देव… महादेव’ जैसे प्रतिष्ठित पौराणिक कार्यक्रमों का फिर से प्रसारण शामिल है। जिसके मद्देनज़र इस  शनिवार, 25 मार्च, से ‘राधा कृष्ण’ और ‘देवो के देव..महादेव’ जैसे प्रतिष्ठित पौराणिक कथाओं का दोबारा प्रसारण किया जा रहा है ।’राधा कृष्ण’ शाम 7:30 बजे से रात 9:00 बजे तक और ‘देवो के देव…महादेव’ रात 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रसारित होगा।