‘इंडियन आइडल- सीज़न 13’ में ‘राकेश रोशन स्पेशल’ सेलिब्रेट किया जाएगा। राकेश रोशन इस एपिसोड में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की बेमिसाल परफॉर्मेंस देखकर पुरानी यादों में खो जाएंगे।
इस शाम को ‘म्यूज़िकाना’ बनाते हुए कंटेस्टेंट बिदिप्ता चक्रवर्ती ‘कहो ना प्यार है’ और ‘तन्हाई तन्हाई’ जैसे गानों पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर देंगी। बिदिप्ता फिर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन के लिए अपनी दीवानगी का इज़हार करते हुए राकेश जी से पूछती है कि क्या उनका बेटा हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था। इस पर राकेश रोशन ने कहा, “जब रितिक कॉलेज में थे, तो उनके पास दो विकल्प थे – या तो वो विदेश में आगे की पढ़ाई करे या फिर वो फिल्में बनाने में मेरी मदद करे। ये फैसला पूरी तरह से उन पर छोड़ दिया गया था, और आखिरकार उन्होंने फिल्मों में मेरे सहायक के रूप में काम करना चुना। मैं चाहता था कि वो उन्हीं मुश्किलों का अनुभव करें, जिनका मैंने अपने संघर्ष के दिनों में सामना किया था और इससे सीखें।”