सुनील शेट्टी उर्फ अन्ना और सुपरहिट संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान इस शनिवार मनोरंजन का मजा दोगुना करते हुए, सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीज़न 13 में अपने बहुप्रतीक्षित संगीतमय लाइव शो ‘डिस्को डांसर – द म्यूज़िकल’ को प्रमोट करते नजर आएंगे। सुनील शेट्टी और सलीम-सुलेमान स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स उनके हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे और ।
जम्मू-कश्मीर के चिराग कोतवाल ‘तो चलूं’ और ‘आंखों में बसे हो तुम’ गाते हुए माहौल को रोमांटिक और म्यूज़िकाना बनाते नजर आएंगे!सुनील कहेंगे, “मेरे हिसाब से बॉर्डर में रील किरदार नहीं बल्कि असल ज़िंदगी के किरदार हैं। मुझे लगता है कि हम उन किरदारों और उस वर्दी के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते। लेकिन कहीं न कहीं मुझे लगता है कि उन्हें सेल्युलाइड पर चित्रित करके और उन्हें लोगों के करीब लाकर हम असल ज़िंदगी के हीरोज़ के प्रति एक छोटा-सा योगदान दे रहे हैं।