गाजे-बाजे के साथ निकाला गणगौर का बाना, पारंपरिक परिधान में शामिल हुई महिलाएं –

इन्दौर । सकल पंच राठौर समाज महिला मण्डल द्वारा गणगौर का बाना गाजे-बाजे के साथ निकाला। समाजवादी इंदिरा नगर स्थित राठौर विद्या निकेतन से निकला बाना आसपास के क्षेत्रों में निकला। जहां महिलाओं ने मंगल गीत गाए। सकल पंच राठौर समाज महिला मंडल द्वारा गणगौर बाने में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर आई। महिलाओं ने गणगौर माता का पूजन कर भव्य बाना भी निकाला। गणगौर उत्सव के साथ ही महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं ने फैंसी ड्रेस, डांस, श्रृंगार एवं गणगौर माता का श्रृंगार किया था। सकल पंच राठौर समाज द्वारा आयोजित गणगौर बाने में भावना राठौर, कविता राठौर, मंजूश्री बोड़ाने, अनीता राठौर, रानी भाटी, संगीता राठौर, ममता राठौर, संगीता देवड़ा, संतोष राठौर, तारा राठौर, अर्चना राठौर सहित हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी।