देवों के देव.. महादेव, तेनाली रामा, ये उन दिनों की बात है जैसे टीवी शो में काम करने के लिए पहचान रखने वाली एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी वर्तमान में ना उम्र की सीमा हो का हिस्सा हैं। एक्ट्रेस की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वह गोवा में फैमिली वैकेशन के दौरान बिकिनी लुक लुक पर बात की।
ऋषिना ने कहा, मैं स्वभाव से बहुत शर्मीली हूं। लेकिन मेरे पति विशाल मेरा आत्मविश्वास बढ़ाते रहते हैं और मुझसे कहते रहते हैं कि मुझे खुद से आजाद हो जाना चाहिए। मैं बहुत डरपोक लड़की थी और आज मैं जो कुछ भी हूं उनके सपोर्ट, विश्वास और भरोसे की वजह से हूं। जब ऋषिना गोवा में मिनी वैकेशन के लिए गई, तो उन्होंने बिकिनी पहनने का फैसला किया। मेरा परिवार बहुत सर्पोटिव है और उन सभी को मेरा बिकिनी लुक पसंद आया।