इन्दौर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन्दौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में गुरूवार को रामनवमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक बावड़ी की छत धंसने की घटना पर दुख जताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इन्दौर में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार तेजी से बचाव और राहत कार्य चला रही है। सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना।’’ इसके बाद पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।
इधर, म.प्र. सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चौहान ने घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को 5-5 लाख रूपए की राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है। वहीं घायलों को नि:शुल्क उपचार के साथ 50-50 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।