वापसी कर रहे हैं जय भानुशाली

 शो, ‘हम रहें ना रहें हम’ में जय भानुशाली 11 साल के अंतराल के बाद एक डेली फिक्शन शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने जा रहे हैं! जय इस शो में बारोट परिवार के सबसे बड़े बेटे शिवेंद्र बारोट का रोल निभाने जा रहे हैं, जिन पर शाही खानदान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है। जय ‘हम रहें ना रहें हम’ के साथ अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। शाही बारोट परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ होने के बावजूद, शिवेंद्र को एक ‘बाहरी’ लड़की  सुरीली (टीना दत्ता) से प्यार हो जाता है और ऐसे में उनकी मां दमयंती (किटू गिडवानी) के मंसूबों पर पानी फिर जाता है।

 जय भानुशाली ने कहा, ”ऐसा बहुत कम होता है जब मैं किसी शो के बारे में इतनी शिद्दत से महसूस करता हूं कि इसे छोड़ पाना मुश्किल हो जाए, और ‘हम रहें ना रहें हम’ बिल्कुल ऐसा ही शो है।